लखनऊ (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश में दशकों बाद औद्योगिक वातावरण भी देखने को मिला है यूपी में भी निवेश हो सकता है यहां भी उद्योग लग सकता है यह 2017 के पहले एक सपना था आज यह हकीकत में बदल रहा है 100 दिन के अंदर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उनके सानिध्य में ₹80000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को शिलान्यास किया गया। इसमें लगभग 14 से ऊपर योजनाएं कबर हो रही है पहली बार यूपी में डाटा सेंटर स्थापित करने का है क हब रहा है चल इंडिया के युग में चार नए डेटासेंटर्स 15900 करो रुपए से अधिक की है 4000 से अधिक डायरेक्ट नौजवानों को रोजगार मिलने की संभावना है इस दौरान पूरा किया है |
उत्तर प्रदेश में दशकों बाद औद्योगिक वातावरण भी देखने को मिला है यूपी में भी निवेश हो सकता है यहां भी उद्योग लग सकता है यह 2017 के पहले एक सपना था आज यह हकीकत में बदल रहा है 100 दिन के अंदर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उनके सानिध्य में ₹80000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को शिलान्यास किया गया। इसमें लगभग 14 से ऊपर योजनाएं कबर हो रही है पहली बार यूपी में डाटा सेंटर स्थापित करने का है क हब रहा है चल इंडिया के युग में चार नए डेटासेंटर्स 15900 करो रुपए से अधिक की है 4000 से अधिक डायरेक्ट नौजवानों को रोजगार मिलने की संभावना है इस दौरान पूरा किया है |
प्रदेश में मेडिकल पार्क के डिवाइस का भी कार्य पूरा हुआ प्लेटट फैक्ट्री कंपनी के कार्यकारी परियोजना को भी शुरू किया गया|
Posted By – Vishal Mishra