लखनऊ (जनमत):- कोरोना वायरस के संक्रमण कि वजह से इस वर्ष मार्च से निरस्त चल रही दिल्ली की दो महत्वपूर्ण ट्रेन पद्मावत एक्सप्रेस और फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस का संचालन आठ माह बाद यानी 12 दिसंबर से दोबारा स्टार्ट हो जाएगा| ये जानकारी उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी|
उन्होंने बताया कि दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर (04208) 12 दिसंबर को दिल्ली से शाम 7:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 4:40 बजे लखनऊ से होते हुए रायबरेली के रास्ते 8:20 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी। वही वापसी में ट्रेन नंबर (04207) 13 दिसंबर से प्रतिदिन प्रतापगढ़ से शाम 5 बजे चलकर रात 9:55 पर लखनऊ से होते हुए सुबह 06:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
वही दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर(04206)12 दिसंबर से दिल्ली से शाम 6:20 बजे चलकर अगले दिन सुबह लखनऊ होकर सुबह 7:15 बजे फैजाबाद पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली-फैजाबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नंबर (04205)14 दिसंबर से फैजाबाद से शाम 5:25 बजे चलकर रात 8 बजे लखनऊ के रास्तें अगली सुबह 4:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
Posted By:- Amitabh Chaubey