अयोध्या (जनमत ) :- अयोध्या में शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या का खुलासा होने के बाद भी चर्चा का विषय बना हैं। शिक्षिका सुप्रिया वर्मा पर लगे बदनामी के दाग के खिलाफ दिया सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। और महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित चार सूत्रीय मांगो को लेकर सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह को दिया ज्ञापन।
चौधरी रामसिंह पटेल के कहा कि अयोध्या प्रशासन द्वारा प्रेस नोट में कहा गया था कि मृतक शिक्षिका सुप्रिया वर्मा का वर्ष 2019 से बाल अपचारी के साथ अवैध सम्बन्ध था जबकि कोई काल डिटेल नहीं है। काल डिटेल न होना केवल यह साबित करता है कि शिक्षिका सुप्रिया वर्मा का उस बाल अपचारी के साथ कोई अवैध सम्बन्ध नहीं था। केस को हल्का करने के लिए और किसी को बचाने के लिए यह कहानी गढी गई है। अभी यह जांच का विषय है जब तक जांच न पूरी हो जाय शिक्षिका को बदचलन न माना जाय।
वही युवा राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष राम शंकर वर्मा ने कहा कि इसकी जांच हो और निष्पक्ष जांच हो ताकि पीड़ित को न्याय मिले और दोषियों पर सख़्त से सख्त कार्यवाही हो।और राम शंकर वर्मा ने कहा कि एक नाबालिग इतनी बड़ी घटना को अकेले अंजाम नहीं दे सकता चूंकि जिस दिन घटना हुई उनके घर में लेबर काम कर रहे थे। किसी ने चीखने चिल्लाने की आवाज नहीं सुनी इससे साफ हो रहा है कि इस घटना में एक से अधिक लोग शामिल थे। अयोध्या प्रशासन किसी को बचाने का कार्य कर रहा है। इस धरना प्रदर्शन में बबलू यादव, नेतराम वर्मा, अमृतलाल वर्मा, अनिल वर्मा, सूर्यभान वर्मा, राम मनोहर वर्मा, करिया राम वर्मा, सुरजीत वर्मा देवीशरन वर्मा, राम जियावन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Reported By – Azam Khan
Published By- Vishal Mishra