मिलावट के खिलाफ “प्रशासन” ने कसी “कमर” …

UP Special News

चंदौली (जनमत):- यूपी के चंदौली जिले में मिलावट के खिलाफ प्रशासन  कार्यवाही में जुट गया है, इसी के चलते चंदौली सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह  ने खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग की टीम के साथ मुख्यालय स्थित एक डेयरी में छापेमारी कर कार्यवाही की, इस दौरान  घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल व्यावसायिक उद्देश्य के लिए किया जा रहा था वही खोया, छेना, पनीर आदि की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप नहीं पाई गई, इस पर 13 सिलेंडर सीज कर दिए गए और खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा। एसडीएम ने डेयरी संचालक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है.

दरअसल एसडीएम को शिकायत मिली थी कि डेयरी संचालक की ओर से खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी की जाती है, इसी के चलते यह कार्यवाही की गयी और नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है, वहीँ एसडीएम के मुताबिक घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक इस्तेमाल प्रतिबंधित है डेयरी संचालक पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी करने वाले दुकानदार बख्शे नहीं जाएंगे और ऐसी कार्यवाही लगातार जारी रहेने की बात कही जा रही है…..