अहमद मुर्तजा सीरिया के युवाओं के संपर्क में था….

UP Special News

गोरखपुर (जनमत) :- गोरखनाथ मंदिर में तैनात सिपाहियों (पीएसी जवान) पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के करीबियों से भी एटीएस पूछताछ कर जानकारी हासिल करेगा। पढ़ाई और नौकरी के दौरान मुर्तजा अब्बासी के साथ रहे लोगों से यह जानने की कोशिश करेगा कि उसकी गतिविधियां कैसी थीं? वह किन लोगों के संपर्क में था? अब जांच एजेंसियों ने पूछताछ के आधार पर सामने आए तथ्यों का साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। जांच में यह भी सामने आया है कि मुर्तजा, सीरिया के युवाओं के संपर्क में भी था। जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसियों की पूछताछ में मुर्तजा के बारे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ चुके हैं। यही वजह है कि अब एक-एक तथ्य का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में जांच एजेंसियां मुर्तजा अब्बासी के सगे-संबंधियों से पूछताछ के बाद करीबियों से भी सवाल-जवाब करने की तैयारी में हैं। उधर, कई टीमें सीरिया कनेक्शन खंगालने में जुटीं हैं।

मुर्तजा अब्बासी को अपनी पढ़ाई का पछतावा होने लगा था। उसको लगने लगा था कि केमिकल साइंस की जगह अगर उसने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की होती तो जिहाद को बढ़ाने में ज्यादा आसानी होती। यही वजह है कि कंप्यूटर कोडिंग को वह बारीकी से सीखने लगा था। इसका भी वह धीरे-धीरे मास्टर हो गया था। इसकी मदद से उसने एप बनाने के साथ ही ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट को खोजा, जिससे रुपये का आदान-प्रदान करने पर पकड़ में आना तो मुश्किल था ही, साथ ही विदेश में रुपये भेजना भी आसान था। पेपल एप की मदद से वह रुपयों का आदान-प्रदान कर रहा था।वह कहता है कि यह सब देखकर उसे गुस्सा आ गया और उसने गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला बोल दिया। उसने जांच एजेंसियों के अधिकारियों को बताया कि इसके लिए किसी न किसी को तो आगे आना ही होगा। उसने बोला कि मुसलमानों पर होने वाले कथित अत्याचारों को देखकर उसे गुस्सा आता था। वह अपने कट्टरपंथी विचारों से इतना घिरा हुआ नजर आ रहा है कि अपनी बातों के मायने भी समझा रहा है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…