अखिलेश यादव व ओमप्रकाश राजभर की जनसभा

UP Special News

हरदोई(जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई की संडीला विधानसभा के अतरौली के पास झाबर मैदान में समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर संयुक्त रूप से एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों नेता महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।सपा के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सुभासपा कि यह साझा रैली ऐतिहासिक होगी और हरदोई की सभी 8 सीटों पर सपा की न सिर्फ जीत सुनिश्चित कराएगी बल्कि भाजपा की जमानत जब्त कराएगी क्योंकि जनता भाजपा से परेशान है।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर के संयुक्त जनसभा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी की जा रही है।यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है वही आयोजक गण इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर जोर शोर से लगे हैं। समाजवादी पार्टी के नेता भी अपने मुखिया के आगमन पर अपनी तरफ से तमाम तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।सपा जिला अध्यक्ष जीतू पटेल ने जनसभा में लगभग 1 लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे और वह कार्यक्रम जनसभा में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे।

यहां पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर करेंगे। दोनों नेताओं की इस साझा रैली को लेकर तमाम सियासी मतलबी भी निकाले जा रहे हैं। सपा के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सुभासपा कि यह साझा रैली ऐतिहासिक होगी और हरदोई की सभी 8 सीटों पर सपा की न सिर्फ जीत सुनिश्चित कराएगी बल्कि भाजपा की जमानत जब्त कराएगी क्योंकि जनता भाजपा से परेशान है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar