अयोध्या (जनमत):- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आज अयोध्या पहुंचे।जहाँ वे जिले के मवई क्षेत्र एक बाग में आयोजित इंडिया गठबंधन समर्थित सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन जनसभा सम्बोधित किया। वही जनसभा के बाद मीडिया से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा अयोध्या सौहार्द की राजधानी बने, अयोध्या से संदेश सकारात्मक राजनीति का जाए, अयोध्या का संदेश मिली जुली संस्कृति का है, एक दूसरे के प्रति प्रेम बढ़े और ऐसा वातावरण बने जिसमें कहीं भय की जगह ना हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लगातार नकारात्मक राजनीति से भय का माहौल डराने का माहौल पैदा किया है.
मुझे उम्मीद है अयोध्या के वासी इस बार अपने सबसे पुराने नेता अवधेश प्रसाद को चुनकर अयोध्या के विकास को और ऊंचाई पर ले जाने का काम करेंगे, भाजपा ने झूठ बोलकर जिस ऊंचाई पर पहुंचे थे अब वह ढलान पर आ गए हैं और नीचे जा रहे हैं, उनका काउंटडाउन शुरू हो गया है, जनता अब उनकी कहानी नहीं सुनना चाहती, उनके जो पुराने घिसे पिटे डायलॉग है उनको भी नहीं सुनना चाहती, जिस समय उन्हें पेपर लीक पर बात करनी चाहिए, जिस समय उन्हें नौजवानों की नौकरी पर बात करनी चाहिए,उस समय वह लोगों का ध्यान हटाना चाहते हैं
अपनी बातों से, इलेक्ट्रोल बॉन्ड ने भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल दी, पोल भ्रष्टाचार की भी खुली है और महंगाई की भी, जिस कंपनी से इन्होंने चंदा लिया है जाहिर सी बात है वह मुनाफा भी कमाएगी और जब मुनाफा कमाएगी तो स्वाभाविक है महंगाई बढ़ेगी, इस बार भाजपा के खिलाफ जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है, 140 करोड़ जनता इन्हें 140 सीट के लिए तरसा देगी. उन्होंने कहा-भाजपा ने सिर्फ अमीरों का कर्जा माफ किया है। हमारी सरकार बनी तो हम किसानों का माफ करेंगे। हमारे युवाओं ने मेहनत की, तैयारी की। सालों तक लगे रहे कि उन्हें नौकरी मिलेगी।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए..सरकार नौकरी और रोजगार नहीं दे रही।
REPORT- AZAM KHAN…
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…