आजमगढ़ (जनमत) :- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव नगर के नरौली स्थित रमा ट्रामा सेंटर में पहुंचे। यहां उनका ट्रामा सेंटर के प्रबंधन ने स्वागत किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कैथ लैब का लोकापर्ण किया। कैथ लैब आजमगढ़ ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के लिए भी एक नई सुविधा होगी। कैथलैब के खुलने से हृदय रोगियों को एंजियोप्लास्टी और एंजियोग्राफी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, वहीं समय पर इमरजेंसी सेवाओं का लाभ भी मरीजों को मिलेगा.।
कैथ लैब के लोकापर्ण के बाद अखिलेश यादव ने रमा हास्पिटल और ट्रामा सेंटर परिवार को शुभकामना दी। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर एक फिर हमला बोला। और बताया कि मऊ से लेकर आजमगढ़ तक जो जनसैलाब उमड़ा है वह तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकेगें। भाजपा ने छात्रों को लैपटाप, टैबलेट और वाईफाई की सुविधा देने की बात ज अरूर कही लेकिन आज तक करके नहीं दिखा पायें. इसलिए सरकार को आइना दिखाने के लिए वे लैपटाप बाट रहे है और आगें भी भविष्य में बांटेगें। जिससे छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा सके.
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..