औरैया (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगायें हैं । यूपी के औरैया जिले के कस्बा बिधूना से है जहाँ सपा प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पर पहुँचे । इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टीजनों ने जोरदार नारेबाजी करते हुये उनका स्वागत किया। आपको बतादें पार्टी कार्यालय पर सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था बर्बाद हो चुकी है और लगातार भ्रष्टाचार बढ़ रहा है 108 एम्बुलेंस और डायल 112 बर्बाद हो चुकी है |
उन्होंने कहा कि मंहगाई लगातार बढ़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग दूध और दही पर जीएसटी लगा सकते है वह कुछ भी कर सकते है। उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि जनता भाजपा की मनमानी हमें उम्मीद है कि अगले चुनाव में सबक सिखायेगी। सपा प्रमुख पार्टी कार्यालय से कस्बे के व्यापारी एवं अपने अति करीबी व्यापारी नितिन पति गुप्ता के यहाँ पहुँचे । यहाँ आपको बता दें कि बीते दिवस नितिन पति का निधन हो गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री उनके आवास पर पहुँचे जहाँ शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करते हुये ढाढस बधाया। इस मौके पर प्रदेश सचिव देवेश शाक्य, पूर्व विधायक विनय शाक्य, जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह के अलावा दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टीजन मौजूद रहा |