आला हजरत कॉन्फ्रेंस का किया गया “आयोजन”…

UP Special News

बलरामपुर (जनमत):- यूपी के जनपद बलरामपुर के महदेईया बाजार मे रजवी हशमती मुशाहिदी कमेटी की ओर से सोमवार की रात को जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी व तहफ्फुजे मसलके आला हजरत कॉन्फ्रेन्स आयोजित हुआ।जिसमे उलमा-ए-कराम ने इस्लाम की बुनियादी शिक्षाओं पर रोशनी डाली।

कारी ज़रताब रजा खान ने कहा जिंदगी पैगंबर-ए-इस्लाम के बताए तरीकों से गुजारें और अच्छे व्यवहार रखें। सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल परिवारों को तोड़ रहे हैं। माता-पिता की जिम्मेदारी है कि बच्चों को मोबाइल का बेजा इस्तेमाल करने से रोकें। कहा कि अच्छे समाज का निर्माण करने के लिए अच्छे अखलाक और किरदार का होना जरूरी है। इस्लाम की तालीम है कि अपने हाथ या जुबान से किसी को तकलीफ न दी जाए।

मुफ्ती बुरहान रजा खान ने कहा कि इस्लाम ने पर्दे का हुक्म महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिया है। कहा कि पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शिक्षा है कि अगर कोई भर पेट खाना खाकर सो गया और उसके पड़ोस में कोई भूखा सोया तो वह सजा का हकदार है और हिसाब किताब के दिन (महशर)मे उससे पूछा जाएगा। जरुरतमंदों की मदद करें। सबके खुशी व गम में शामिल हों। अपने जायदाद अपने माल के हिसाब से हर साल गरीबों, बेसहारों के लिए जकात, फित्रा निकालिए, उनको दान करीये यह हमारी जिम्मेदारी है।
जलसे में मौलाना मशामिद रजा, मौलाना कैफ रजा, कारी मुनीर रजा, मुफ्ती जमाल अहमद, मौलाना जहीर अहमद, मौलाना अदील अहमद, मौलाना कलीम, मौलाना आमिर रजा व इलाकाई उलेमाओं ने भी खिताब फरमाते हुए अपनी दुआओं में अपने मुल्क के अम्नो अमान खुशहाली, तरक्की व सुख शान्ति के लिए दुआएं मांगी।

शायरे इस्लाम असद इकबाल कलकत्तावी, जिया अजदानी बहराइची व अब्दुल मुस्तफा सहित अन्य शायरों ने भी अपने कलाम को खूबसूरती के साथ पेश किया। आए मेहमानों के लिए (लंगर-ए- आम) भोजन व बैठने के लिए माकूल इंतजाम किए गए थे। सलातो सलाम के बाद मुल्क की तरक्की खुशहाली व अमनो अमान की दुआ के बाद जलसे का समापन किया गया।
इस मौके पर अब्दुल खालिक, जुबैर, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद अलाउद्दीन, हशमत रजा, जमील, मोहम्मद जिया समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

REPORT- GULAM NABI..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…