लखनऊ/जनमत। लोकसभा चुनाव की जंग का दूसरा चरण कल है। बतादें कि उत्तर प्रदेश में भी दूसरे चरण का मुकाबला काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है। दूसरे चरण का प्रचार प्रसार थम गया है। यूपी की आठ सीटों पर मतदान कल होगा। प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, अमरोहा, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर में मतदान कल होगा। इसके साथ ही अलीगढ़ और मथुरा में भी कल मतदान होगा।
हापुड़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए आज पोलिंग पार्टियों रवाना होगी। हापुड़ के नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियों रवाना की जाएगी। इसके साथ ही 105 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया। हापुड़ जिले को 14 जोन और 98 सेक्टर में बांटा गया है। तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए है। कल 26 अप्रैल को अपने मत का प्रयोग मतदाता करेंगे। मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।
Published by – Manoj Kumar