फतेहपुर (जनमत):- यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में हनी ट्रैप जैसा मामला बनाकर युवक को फसाने का प्रयास किया गया पीड़ित युवक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है और कस्बा इंचार्ज नीरज कुशावाहा व उपनिरीक्षक अमरनाथ पर झूठी एप्लिकेशन के आधार पर रुपए ऐठने का आरोप लगाया है एसपी ने मामले पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है ।
पूरा मामला बिंदकी थाना क्षेत्र का है जहां पर खजुआ चौराहे के रहने वाले प्रांजल शुक्ला ने एसपी उदय शंकर सिंह को शिकायती पत्र सौंपा उन्होंने बताया कि चांदपुर थाना निवासी अपनी बहन के साथ मिलकर बलात्कार के झूठे केस में फसाने की बात कह कर दो लाख रुपए की मांग कर रहा है पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया की इतना ही नहीं उन पर बिंदकी कस्बा चौकी इंचार्ज के द्वारा भी दबाव बनाया गया 9 अप्रैल 2024 को थाने से फोन करके शिकायत की बात कही गई व रुपए की मांग की गई जिसके बाद पीड़ित डर के कारण युवा नेता के साथ चौकी इंचार्ज के आवास में जाकर उन्हें 25 हजार रुपए दिए।
इसके बाद कुछ दिन पश्चात उपनिरीक्षक अमरनाथ मौर्या के द्वारा बलात्कार के मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर रुपए की मांग की इसके बाद एक गेस्ट हाउस के समीप पीड़ित ने उक्त उपनिरीक्षक को पैसे दे दिए उसके बावजूद भी फर्जी शिकायत करके लड़की व उसके भाई के द्वारा 2लाख रुपए की मांग की जा रही है कोर्ट के माध्यम से उक्त लोगों द्वारा मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया है वहीं एसपी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
REPORT- BHEEM SHANKAR..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…