स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर फोर्स के साथ  सपाई भी दे रहे “ड्यूटी”

UP Special News

औरैया (जनमत):- यूपी के औरैया जनपद में चौथे चरण  का मतदान संपन्न हो चुका हैं , और सभी  ई0 वी0 एम्0   मशीन स्ट्रॉन्ग रूम में पहुंचाई जा चुकी है । मतदान हो जाने के बाद ई0 वी0 एम्0 मशीन की सुरक्षा में सशस्त्र बल के साथ साथ सपाई दे रहे 24 घंटे की अलग अलग शिफ्ट में ड्यूटी । चौथे चरण के मद्देनजर औरैया जनपद में 13 मई को मतदान संपन्न होने के बाद ई0 वी0 एम्0 स्ट्रॉन्ग रूम में रखे जा चुके है , प्रशाशन ने स्ट्रॉन्ग रूम की रखवाली के लिए सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात कर रखे हैं। लेकिन सपाइयों को प्रशाशंबपर भरोसा नहीं है , सपाइयों ने ई0 वी0 एम्0 मशीन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर खुद दे रहे है ड्यूटी ।

इसी के साथ ही  2 लोकसभा इटावा और कन्नौज लोकसभा के प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला जनता अपने वोट डालकर ई0 वी0 एम्0 में कैद कर चुकी है लेकिन सपाइयों को सरकार और उनके नुमाइंदे प्रशासनिक अधिकारियों पर भरोसा नहीं हैं जिसके चलते खुद सपाई 24 घंटे ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए स्ट्रॉन्ग रूम की रखवाली कर रहे है ।पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने बताया की जनता ने खुलकर सपा के पक्ष में वोट डाले है और जनता ने खुद सपाइयों से कहा है कि हमने अपना काम कर दिया अब ई0 वी0 एम्0 की आप खुद रक्षा करो ।इसके साथ साथ पूर्व सपा जिलाध्यक्ष ने सरकार पर आशंका जताई की सरकार प्रशाशन पर दबाव बनाकर कुछ भी घोटाला कर सकती है इसलिए स्ट्रॉन्ग रूम की रखवाली खुद सपाई अलग अलग शिफ्तो में कर रहे है ।

REPORT- ARUN BAJPAYEE..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…