श्री राम के मंदिर के साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए यात्री सुविधा केंद्र भी बनेगा

UP Special News

अयोध्या(जनमत):- अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए यात्री सुविधा केंद्र भी बनेगा। केंद्र में 25 हजार तीर्थयात्रियों के सामान आदि रखने की सुविधा होगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण 70 एकड़ भूमि के अंदर ही होगा। साथ ही मंदिर परिसर में भगवान श्रीगणेश, माता सीता, महार्षि वाल्मीकि व जटायू के मंदिर भी बनेंगे।श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक रविवार शाम सर्किट हाउस में संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने की। दूसरे दिन की बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। दिन भर चले मंथन के बाद चंपत राय ने बताया कि मंदिर के साथ-साथ यात्री सुविधा केंद्र बनाने की सहमति बन गई है। मंदिर निर्माण के साथ-साथ 25 हजार तीर्थयात्रियों के लिए इस सेंटर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें लोगों को बैग, मोबाइल, जूता-मोजा आदि सामान रखने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जैसे कोई रेलवे स्टेशन से उतरा तो सामान रख सकता है।चंपत राय ने बताया कि सड़क मार्ग से कोई आएगा तो नजदीकी जगह पर भी सुविधा केंद्र का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महार्षि वाल्मीकि ने भगवान राम के जीवन को उभारा है इसलिए विचार किया जा रहा है कि परिसर के अंदर उनका भी एक मंदिर बने। साथ ही भगवान श्रीगणेश, माता सीता, माता शबरी व जटायू का भी एक मंदिर होना चाहिए। इस पर गहन मंथन चल रहा है। इस दौरान इंजीनियर ने कार्य की प्रगति पर समिति व ट्रस्ट के सदस्यों को अपनी रिपोर्ट दी। ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विमलेंद्र मोहन मिश्र व अन्य मौजूद रहे।

Reported By:- Azam Khan

Posted By:- Amitabh Chaubey