गोरखपुर (जनमत) :- कहते है, मन में कुछ कर गुजरने की चाह हो और मंजिल पाने का हौशला बुलंद तो उम्र की दहलीज भी सफल होने से रोक नहीं सकती, इसी कड़ी में देश के नौनिहालों ने ऐसा कारनामा किया है जो वास्तव में तारीफ़ के काबिल है और जिसे देखने के बाद आप अपनी आंखों पर विश्वास नही कर पाएंगे.. आपको बता दे की बच्चो ने जूते से मोबाइल चार्ज करने का नायाब तरीका इजात कर लिया, गोरखपुर जिले के कक्षा नौ के छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिससे आप अपने जूतों के माध्यम से अपने मोबाइल को चलते फिरते आसानी से चार्ज कर सकते है, दरअसल “piezoelectric” का इस्तेमाल कर के एक ऐसा जुता बनाया गया है, जिसकी मदद से आप कही भी, कभी भी, अपना मोबाइल चार्ज कर पायेंगे.
भविष्य का एक ऐसा उपकरण है, जो दबाव पड़ने पर विद्युत ऊर्जा पैदा करता है बच्चो के हिसाब से इसकी कीमत तकरीबन 2000 रुपए है । बताया जा रहा है कि इस तकनीक के माध्यम से 1 किलोमीटर पैदल चलने पर एक स्मार्ट फोन को आसानी से चार्ज किया जा सकता है. वहीँ परिजनों के मुताबिक इन बच्चो पर हमे गर्व है… इन्होने अपने माँ बाप के साथ ही देश का नाम भी रौशन किया है. ।
Posted By:- Ankush Pal