संसद  सेंध मामले में उरई से एक आरोपी “गिरफ्तार”…

UP Special News

उरई (जनमत):-  संसद की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने और स्मोक बम फोडने के बहुचर्चित मामले में दिल्ली पुलिस ने उरई के भी एक वामपंथी विचारक को हिरासत में लिया है.अतुल कुलश्रेष्ठ बच्चा के नाम के इस विचारक का किसी राजनीतिक दल से कोई सम्बन्ध नहीं रहा है लेकिन छात्र जीवन से ही शहीदे आजम भगत सिंह की विचारधारा से उनका लगाव जुनूनी स्तर पर रहा है. वे इसके लिए गोष्ठियों और सभाओं का आयोजन कराते रहे हैं लेकिन न तो उनका कोई क्रिमिनल रिकार्ड है और न ही वे कभी किसी अराजक गतिविधि में संलिप्त रहे हैं.

संभवतः संसद में सेंध लगाने वाले ग्रुप से जुड़ कर वे उन लोगों से चैट करते रहे हैं जिसके कारण संदेह के आधार पर दिल्ली पुलिस उन्हें पूंछताछ के लिए ले गयी है. स्थानीय पुलिस के अधिकारी इस बारे में उन्हें कोई जानकारी न होने की बात कह रहे हैं. फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही किये जाने की बात सामने आयी है.

REPORT- SUNIL SHARMA..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…