बुजुर्ग की हत्या से क्षेत्र में दहशत का माहौल…. 

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी सीतापुर जनपद के संदना थाना क्षेत्र में बुजुर्ग की निर्मम हत्या हो जाने से क्षेत्र फ़ैली सनसनी । बात दें संदना थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर निवासी मृतक सुरेश त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय जगदेव त्रिपाठी उम्र करीब 75 वर्ष राजकीय पौधशाला लौली में दैनिक मजदूरी पर चौकीदारी का कार्य करता था । तथा पड़ोस में स्थित जिन्दबाबा के स्थान की पूजा कर झाड़ फूक भी करता था ।

आज संदिग्ध परिस्थितियों में फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दी गई है । मृतक की पत्नी श्यामा देवी व तीन लड़के है । जिसमे दो लड़के इसी पौधशाला में कार्य करते है । घटना की सूचना पर थाना प्रभारी संदना , सीओ शुशील यादव , पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया ।

REPORT- ANOOP PANDEY..

PUBLISHED: ANKUSH PAL..