दबंग कर रहे जमीन पर कब्जा खबर कवरेज करने गए पत्रकार पे किया हमले की कोशिश

CRIME UP Special News

सीतापुर(जनमत):- यूपी सीतापुर जनपद में भू माफियाओं के हौसले बुलंद जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भू माफिया पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे वही  भू माफियाओं पर कार्रवाई भी हुई मगर अभी भी भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है की जबरन बेवा की जमीन पर कर रहे अवैध कब्जा कर रहे है वही  खबर कवरेज करने गए  पत्रकारों पर भी जानलेवा हमला करने की- की कोशिश पत्रकारों ने पुलिस कोतवाली में दिया लिखित तहरीर मगर नहीं हुई कार्यवाही डीएम व एसपी से लगाई न्याय की गुहार।

पूरा मामला सीतापुर सदर तहसील कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव महमूदपुर में कई वर्षों से जमीन का विवाद कोर्ट में विचाराधीन होते हुए भी वृद्ध बेवा  जुलेखा की जमीन पर सत्यनारायण उर्फ पप्पू के गुर्गों ने  जबरन कब्जा कर रहे थे वही मौके पर जब पत्रकारों ने खबर कवरेज गए तो भू माफिया  पत्रकार पर जानलेवा हमले की कोशिश  कैमरा मैन स्याम गुप्ता का मोबाइल तोड़ दिया कैमरा छीन कर भेंग दिया  वही सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से पत्रकार बच पाए इसके बाद पत्रकारों ने कोतवाली देहात  में जाकर लिखित तहरीर दिया कोतवाल ने आश्वासन दिया है कि तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाएगी मगर 48 घण्टे बीतने केबाद पता चलता है कि विपक्षी ने भी दूसरे दिन तहरीर दिया है|

जिसमे पत्रकारों पे मुकदमा लिखने की फिराक में पुलिस है क्यो की पुलिस ने मोटी रकम  भू माफियाओं से वसूल कर एप्लीकेशन ले लिया है और दोनों पक्षों पर मुकदमा लिखने के फिराक में है पुलिस जिसके बाद पत्रकार संगठन के तहत कई पत्रकारों ने एडीएम राम भरत तिवारी व  पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह को लिखित ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है फिलहाल एसपी ने आश्वासन दिया है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी मगर जब एसपी से बाइट के लिए बात की गई तो एसपी ने साफ इंकार कर दिया।

अब सवाल यह उठता है कि जहां पर सुबह के मुख्यमंत्री लगातार भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी है वहीं सीतापुर देहात कोतवाली में उनके आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिसकर्मी और राजस्व कर्मचारी दिखाई पड़ रहे हैं भू माफियाओं के इतने हौसले बुलंद है कि पत्रकारों पर भी हमला करने से बाज नहीं आए हालांकि कोतवाल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी अब देखने वाली बात यह होती है कब जो दोषी है उन्हें जेल के सलाखों के पीछे पुलिस ढकेल ती है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Anoop Pandey