पढ़ाई से नाराज बेटे ने पिता को कराया गिरफ्तार

CRIME UP Special News

कौशांबी (जनमत):- उत्तर प्रदेश के ज़िला कौशांबी  में एक अजीबोग़रीब घटना सामने आई है। जहाँ पर बेटे ने पिता के पास अवैध तमंचा होने की जनाकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।सरायअकिल थाना क्षेत्र के खोपा गाँव से डायल 112 पुलिस को फ़ोन कर कॉलर 19 वर्षीय मोहम्मद आजम ने बताया कि हमारे पिता अब्दुल कुद्दुस के पास एक अवैध तमंचा है। जो वो अपने पास रख कर चलते है। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस खोपा गाँव पहुँची और अब्दुल कुद्दुस को पकड़ लिया। जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हो गया।

पिता अब्दुल कुद्दुस का कहना है कि उसने बेटे को पढ़ने के लिए डाटा था, जिससे नाराज़ होकर बेटे ने पुलिस को यह सूचना दे दी थी। वहीं , पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि थाना सरायअकिल में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। जिसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा मिला है। बाप बेटे में किसी बात को लेकर कहासुनि हुई थी, उसी बात को लेकर पुलिस को सूचना मिली थी। इनके पास एक अवैध तमंचा मिला। इनको गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है।आगे इसमें विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Reported By :- Rahul Bhatt

Published By :- Vishal Mishra