आक्रोशित पत्रकारों ने ज्ञापन सौंपकर उठाई मंत्रिपरिषद से बर्खास्तगी की मांग..

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत) :-  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा लखीमपुर खीरी में पत्रकारों के साथ बदसलूकी किए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इकाई पट्टी के पत्रकारों में रोष है । आक्रोशित पत्रकारों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी पट्टी को महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में जल्द से जल्द केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने और पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग की । तहसील अध्यक्ष अंकित पाठक ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से संविधान और लोकतंत्र की रक्षा होती है। उन पर किया गया हमला और बदसलूकी लोकतंत्र पर प्रहार है। पत्रकारों से बदसलूकी और उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस दौरान प्रतापगढ़ जिले से आए संगठनमंत्री धर्मेंद्र मिश्रा, जिला प्रतिनिधि राकेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी पाठक पूर्व बिंदु, महामंत्री आलोक कुमार पांडेय, मुख्य सचिव संदीप ओझा, कार्यालय सचिव अभिषेक शुक्ला, संगठन मंत्री नाजिम अली, कोषाध्यक्ष हर्ष कौशल, मुख्य महासचिव अमित चौरसिया समेत दर्जन से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..

REPORT- VIKAS GUPTA..