अयोध्या(जनमत):- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2013 के अभ्यर्थियों को जॉइनिंग ना मिलने से नाराज सैकड़ों की तादाद में अभ्यार्थी रामलला के दरबार पहुंचे जहां सरयू तट स्थित राम की पैड़ी पर सांकेतिक धरना देते हुए सरकार से मांग की है।उनका कहना है कि जल्द से जल्द उन्हें जॉइनिंग दी जाए। इस दौरान अभ्यर्थियों ने स्थानीय जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा है।
सरयू तट स्थित राम की पैड़ी पर सांकेतिक धरना देते हुए अभ्यार्थियों ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद मेडिकल की प्रक्रिया पूरी हो गई है इसके बाद भी अभी तक जॉइनिंग नहीं हो सका है। कई वर्षों से इस प्रक्रिया को लंबित रखा गया है। वहीं प्रदेश सरकार के प्रति आस्था प्रकट करते हुए कहा कि जरूर सरकार हमारी बातों को ध्यान में रखते हुए मांगों को पूरी करेंगे। इसलिए आज रामलला के दरबार मे अर्जी लगाने के लिए अयोध्या आए है। और हमे पूरा विश्वास है रामलला मेरी विनती को स्वीकार करेंगे।
दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती 2013 बैच के 8000 से अधिक महिला व पुरुष दोनों के अभ्यर्थियों की सभी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद भी जॉइनिंग नहीं मिल सका है। इस को लेकर कोर्ट से भी मेडिकल की प्रक्रिया को पूरी कर जॉइनिंग दिए जाने का आदेश किया गया था। लेकिन अभी तक इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर आज सैकड़ों की तादाद में सभी अभ्यर्थी भगवान श्री रामलला से विनती करने अयोध्या पहुंचे है।