एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत खोर विद्युत विभाग के अवर अभियंता को किया रंगे हाथ गिरफ्तार

UP Special News

एटा/जनमत/04 दिसम्बर 2024। जिले अलीगंज विद्युत केंद्र पर तैनात अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। एंटी करप्शन टीम की इस कार्यवाही से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलीगंज विद्युत केंद्र में तैनात J.E अर्जुन कुमार को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

बतादें कि एंटी करप्शन की टीम ने अलीगंज स्थित बिजली घर से रिश्वत खोर जे ई को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन अलीगढ़ परिक्षेत्र प्रभारी देवेंद्र सिंह, राखी सिंह इंस्पेक्टर के द्वारा टीम के साथ कार्रवाई की गई है। जेई अर्जुन कुमार मथुरा के थाना माट अंतर्गत नवीपुर का निवासी है और करीब 2 वर्ष से अलीगंज नगर में तैनात था। और 5 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन के लिए आविद अली पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी मोहल्ला काजी, थाना अलीगंज से 60 हजार रुपए की मांग की गई थी।

जिसमें पीड़ित आविद ने शिकायत दर्ज करवाई थी। भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की इस कार्यवाही से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारी देर शाम गिरफ्तार कर जे ई को अलीगंज कोतवाली लेकर पहुंचे जहां उन्होंने जे ई के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। देर रात तक जे ई के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही चलती रही।

वहीं शिकायत कर्ता आविद ने बताया कि उसने पांच किलो वॉट कामर्शियल कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। जिसके एवज में जे ई अर्जुन कुमार ने साठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। पचास हजार रुपए में मामला तय हो गया। जिसके बाद मैने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की थी। एंटी करप्शन टीम ने मुझे तीस हजार रुपए दिए जो हमने जे ई को बतौर रिश्वत दे दिए। जाल बिछाए भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने रिश्वत खोर जे ई को धर दबोचा। शिकायत कर्ता ने लोगों से अपील की है कि रिश्वत के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते का सही इस्तेमाल करें।

REPORTED BY NAND KUMAR

PUBLISHED BY MANOJ KUMAR