झांसी (जनमत):- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का सपना उन्हीं के अधिकारियों के द्वारा ही चूर चूर किया जा रहा है क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे अधिकारी बिना घूस लिए कोई काम करने को तैयार ही नहीं होते हैं ऐसे ही एक मामले पर एंटी करप्शन झांसी की टीम ने क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को रंगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा है जिसको अब एंटी करप्शन द्वारा पूरी लिखा पढ़ी के बाद झांसी ले जाया जाएगा।
आपको बता दें कि पूरा मामला क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज कार्यालय का है जहां पर आज रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार अग्रवाल घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अपने कर्मचारियों का कोई भी कार बिना पैसे लिए नहीं किया जाता था जिससे सभी कर्मचारी अपने क्षेत्रीय प्रबंधक से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके थे लेकिन कहावत वही है की बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे और बिल्ली के गले में घंटी बांधने की हिम्मत जुटाई क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में ही कार्यरत वरिष्ठ लिपिक रमेश वर्मा ने इन्होंने भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो झांसी में की ब्यूरो द्वारा पूरी तैयारी करने के बाद एक 7 सदस्य टीम यहां भेजी गई और एंटी करप्शन नहीं पाउडर लगाकर रमेश वर्मा को वह नोट उपलब्ध कराएं जो उनके द्वारा अपना काम कराने के लिए घूस के रूप में क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए जाने दे जैसे ही रमेश वर्मा ने वह पैसे क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार अग्रवाल के हाथ में दिए उसी समय एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया|