शामली (जनमत) :- यूपी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाये गए एंटी रोमियो की टीम अब मजाक बनकर रह गई है जहाँ एंट्री रोमियो टीम में एक दरोगा एक कॉन्स्टेबल और एक महिला सहित कई लोगों को नियुक्त किया गया था जबकि आदर्श मंडी थाना क्षेत्र की एंटी रोमियो टीम मात्र एक कॉन्स्टेबल के कंधों पर चल रही है महिला कांस्टेबल जहां अपनी ड्यूटी निभाते हुए काम कर रही है वही उनके साथ थाने से ना तो दरोगा है और ना ही कोई पुरुष कांस्टेबल….शामली जिले में एंटी रोमियो टीम केवल मजाक बनकर रह गई है
प्रदेश में लड़कियों के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ को लेकर जहां मुख्यमंत्री के आदेश के बाद प्रत्येक थाना में एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया था उसी टीम में एक महिला दरोगा दो पुरुष कांस्टेबल कई महिला कांस्टेबलों को नियुक्त किया गया था । लेकिन जनपद शामली में एंटी रोमियो टीम केवल कागजों में चलते हुए बस मजाक बनकर रह गई है ।आदर्श मंडी थाना अध्यक्ष द्वारा बनाई गई एंटी रोमियो टीम में जहां मात्र एक महिला कॉन्स्टेबल ड्यूटी कर रही है वही एंटी रोमियो टीम में नियुक्त किए गए पुरुष कांस्टेबल ड्यूटी ना निभाते हुए अपनी ड्यूटी से गायब मिले । वही आज स्कूल कॉलेज व गांव देहात से आने जाने वाले महिला पुरुष जहां रास्तों से सैकड़ों हजारों की संख्या में गुजरते हैं । वही माजरा रोड गुरुद्वारा चौक और पंजाबी कॉलोनी में मात्र एक कॉन्स्टेबल एंटी रोमियो टीम का नेतृत्व करते हुए जिम्मा संभाले हुए है । अब देखने वाली बात है कि एक अकेली लड़की किस तरीके से कितने क्षेत्र को कवर करती है और अगर कोई घटना होती है तो उसको कैसे संभालती
Posted By:- Ankush Pal…
Special desk.