लखनऊ/जनमत/05 दिसम्बर 2024। डॉ.राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RMLIMS), लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर (Artificial Urinary Sphincter, AMS 800) प्रत्यारोपण सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। यह सर्जरी रसड़ा, बलिया जिले के निवासी, 69 वर्षीय श्री श्याम नारायण पर की गई, जो 2019 में रैडिकल प्रोस्टेटेक्टॉमी सर्जरी के बाद पूर्ण मूत्राशय असंयम (Total Urinary Incontinence) से पीड़ित थे।
बतादें कि यह सर्जरी डॉ.राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग की एक विशेषज्ञ टीम द्वारा की गई। सर्जरी टीम में डॉ.ईश्वर राम धायल, डॉ.गौतम बंगा (दिल्ली के सुप्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट), डॉ.आलोक श्रीवास्तव, डॉ.शिवानी, डॉ.नंदन और डॉ.प्रवीण शामिल थे। साथ ही, एनेस्थीसिया टीम में डॉ.पी के दास और डॉ.स्मारिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर प्रत्यारोपण एक जटिल शल्य चिकित्सा है। जो मूत्र असंयम से पीड़ित मरीजों के लिए एक प्रभावी उपचार प्रदान करता है।
डॉ. ईश्वर राम धायल, प्रमुख शल्य चिकित्सक, ने कहा, “यह सफलता उत्तर प्रदेश में यूरोल्जी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम गर्व महसूस करते हैं कि हमने इस उन्नत उपचार को अपने मरीजों तक पहुँचाया, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में सुधार हुआ है।”
कृत्रिम मूत्राशय स्फिंक्टर डिवाइस एक अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक है, जो प्राकृतिक स्फिंक्टर की भूमिका निभाती है और मरीजों को मूत्राशय नियंत्रण पुनः प्राप्त करने में मदद करती है। यह सर्जरी उन मरीजों के लिए अनुशंसित की जाती है, जो अन्य उपचारों से लाभ नहीं प्राप्त कर पाए हैं।
डॉ. गौतम बंगा, दिल्ली के सुप्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट ने कहा, “उत्तर प्रदेश में इस ऐतिहासिक सर्जरी का हिस्सा बनकर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।उन्हें यह उम्मीद है कि यह सर्जरी क्षेत्र में उन्नत चिकित्सा प्रक्रियाओं के प्रसार की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।”
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ.सी एम सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि डॉ.राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के समर्पण को दर्शाती है, जो नवीनतम चिकित्सा नवाचारों के जरिए रोगियों के उपचार को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्पताल लगातार उन्नत चिकित्सा समाधान प्रदान करने में अग्रणी बना हुआ है, जो उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करता है।
REPORTED BY SHAILENDRA SHARMA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR