कानपुर के असीम अरुण तो सतीश गणेश बने बनारस के पहले पुलिस कमिश्नर….

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश शासन ने ए सतीश गणेश को बनारस और असीम अरुण को कानपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया है। इसके साथ ही कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। अमित पाठक गाजियाबाद के नए डीआईजी/एसएसपी होंगे।  कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद देर रात तक नए पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की तैनाती को लेकर मंथन चलता रहा।  जानकारी के मुताबिक  कानपुर में एक एडीजी रैंक का पुलिस कमिश्नर, दो आईजी या डीआईजी रैंक के अफसर, और 8 एसपी रैंक के अफसर की तैनाती किए जाने की चर्चा थी। वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एडीजी के अलावा डीआईजी स्तर के दो अपर पुलिस आयुक्त और 6-7 पुलिस उपायुक्त (एसपी रैंक) के तैनात करने को लेकर मंथन चल रहा था।

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले असीम अरुण का जन्म 1970 में हुआ था। प्रदेश में आईजी और डीआईजी रैंक के अफसरों की संख्या पहले से ही काफी कम है। दोनों रेंज में कम से कम दो-दो आईजी व डीआईजी तैनात होने हैं। अधिकारियों की किल्लत को देखते हुए दोनों पुलिस कमिश्नरेट में डीआईजी की ही तैनाती की जा सकती है। प्रदेश में मौजूदा समय में आईजी की संख्या 31 और डीआईजी की संख्या 36 है। इससे पहले 1996 बैच के आईपीएस ए सतीश गणेश आगरा में एडीजी जोन के पद पर तैनात थे। मध्य प्रदेश के बिलासपुर के रहने वाले ए सतीश गणेश का जन्म 1969 में हुआ था। 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…