लखनऊ(जनमत):- यूपी कि राजधानी लखनऊ में आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने स्वच्छ पर्यावरण कि ज़रुरत को समझते हुए पौधरोपण किया. कोरोना के दौरान ऑक्सीजन के लिए लोग लाइन में लगे थे। प्रकृति ने पेड़ पौधों में ऑक्सीजन उत्पन्न करने की शक्ति दी है। ऐसे में पेड़ पौधे लगाते रहना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। इसी कड़ी में आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोयला विकासखंड बीकेटी में पौधरोपण किया गया है।
आशा वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बरगद,पलास,अशोक,मोरपंखी,गुडहल, हरसिंगार,पाम,नीम इत्यादि पौधे लगाए गए। आगे भी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पौधरोपण करने का संस्था का लक्ष्य है।
वहीँ पौधरोपण के इस अभियान में संस्था की अध्य्क्ष सोनी वर्मा,उपाध्यक्ष बृजेन्द्र बहादुर मौर्य,सचिव ज्योति मेहरोत्रा एवं गीता बिष्ट ने सक्रिय भूमिका निभाई । पौधरोपण अभियान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश जैसवाल,शिक्षिका कमलेश कुमारी एवं शिक्षिका वंदना का विशेष योगदान रहा।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL.. REPORTED BY:- SHAILENDRA SHARMA.