लखनऊ (जनमत):- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराधों के बीच वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में दिए गए निदेशो के क्रम में व श्रीमान पुलिस उप आयुक्त(पूर्वी) के निर्देश में व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त कैंट मोहदय के निकट परिक्षण में व प्रभारी निरीक्षक संजय राय के के कुशल नेतृत्व में सोमवार को बंगला बाज़ार के चौकी इंचार्ज विनय कुमार तिवारी व उ0नि0 सौरभ तिवारी के मय हमराज का0 सुमित कुमार का0 मोहित सोनी व का0 आकाश गुप्ता के बंगला बाज़ार चौकी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर के द्वारा बतया गया कि कसाग्रीन के पास रश्मिखंड वाले मोड़ पर खड़ा है जो कि साईकिल चोर है|
जो किसी घटना को अंजाम देने वाले है सूचना मिलते ही बंगला बाज़ार चौकी इंचार्ज अपने दल बल के साथ रश्मिखंड वाले मोड़ पर पहुच गए| जहा मुखबिर के इशारे पर एकाएक दबिश देकर उसे पकड लिया गया| पुलिस ने जब उस से कड़ाई से पुचा तो उस ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी सीतलाबक्श खेडा थाना खीरो जनपद रायबरेली हाल पता औरंगाबाद खालसा थाना आशियाना जनपद लखनऊ और अपनी उम्र 18 वर्षों बताया जिसके कब्जे से एक अदद मोटर साईकिल UP 32 HF 1694 स्प्लेंडर आई स्मार्ट बरामद किया| जिसके संबधन में थाना आशियाना पर मु0अ0स0 303/17 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत है|
Posted By:- Amitabh Chaubey