सिद्धार्थनगर(जनमत):- उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में चल रहे कपिलवस्तु महोत्सव में शामिल होने आये केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अस्वनी चौबे जिले में बन रहे मेडिकल कालेज का निरिक्षण किया। मौके पर पहुँच कर उन्होंने गहनता से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का जायजा लिया। उनका कहना है कि देश और प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काफी गंभीर है।
इसी वजह केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में 13 मेडिकल कालेज दिये है। जिसमे सिद्धार्थनगर मेडिकल कालेज भी है। जिसका निर्माण तेजी से हो रहा है। योगी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है। इस मौके पर उनके साथ स्थानिये सांसद जगदम्बिका पाल भी मौजूद रहे। साथ ही निर्माणाधीन मेडिकल कालेज मैटेरियल को काफी बारीकी से जांचा