आलमबाग बस अड्डे पर महिला इंचार्ज ने की यात्रियों की “धुनाई”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी के लखनऊ  जिले स्थित  परिवहन निगम के आलमबाग बस अड्डे पर महिला इंचार्ज ज्योति अवस्थी ने यात्रियों को परिसर में ही अपने सहकर्मियों के सहयोग से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह यात्री इंचार्ज से यह पूछने गए थे कि शक्ति नगर की जो बस निरस्त हुई है उसकी जगह दूसरी कब जाएगी।यह घटना 19 मार्च की है , मगर पिटाई का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ है। क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने बताया कि प्रकरण जानकारी में आने पर महिला कर्मचारी को चेतावनी दी गई थी।बताते चलें कि इससे पहले इसी महीने इस महिला इंचार्ज ने कई पत्रकारों को भी पीटा था। यह पत्रकार कोविड-19 मुस्तैदी का जायजा लेने गए थे।

इसी तरह कैसरबाग बस अड्डे पर महिला कर्मचारी ममता साहू ने भी एक फौजी को उसकी मां के सामने महज इसलिए कर्मचारियों के सहयोग से पीटा था कि उसने अपना वाहन मुख्य गेट के पास खड़ा कर दिया था। इस मामले में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज हुई है. फिलहाल मामले में कार्यवाही की जा रही है. वहीँ इस घटना के बाद से प्रकरण का विडियो तेजी सेवायरल हो रहा है. फिलहाल जांच जारी है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..