सर्वे के नाम पर मदरसों में हस्तक्षेप का प्रयास है “अनुचित”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी द्वारा तुष्टीकरण के नाम पर  संकीर्ण राजनीति  करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि भाजपा  सत्ता में आ जाने के बाद इनके दमन व आतंकित करने का खेल जारी है जो दुखद है वह निंदनीय है। इसी कड़ी में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की कड़ी नजर है। मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चंदे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित है । जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों के सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए। मुस्लिम समाज के शोषित उपेक्षित दंगा पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के जमाने में आ रही है।

इस दौरान पूर्व सीएम  ने कहा कि मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चंदे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित है । जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों के सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए और सर्व जन हित के लिए काम करना चाहिए जिससे समाज के हर वर्ग को इसका फायदा मिल सकें.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…