औरैया/जनमत। जनपद के बेला थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय 5 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि विगत 8 अगस्त को सत्यम पुत्र रामरघुवीर निवासी रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह पत्नी के साथ वाइक से घर जा रहा था कि रास्ते में 2 बदमाश ने उसके साथ लूटपाट किया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जूट गई।
इसके साथ ही सर्विसलांस टीम की मदद से अपराधियों को गिरफ्तार करने की क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि तीन मोटरसाइकिल से बदमाश आ रहे है जिनकी घेरा बंदी कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस गैंग का मुख्य सरगना जानेआलम है। जानेआलम पर दर्जनों से अधिक मुकदमें दर्ज है। गैंग के कब्जे से कई तमंचे व 3 बाइक बरामद हुआ है। लुटेरों पर अलग-अलग जनपदों में कई मुकदमें दर्ज है।
REPORTED BY – ARUN KUMAR
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR