अयोध्या के कमिश्नर, आईजी व डीएम ने मतदान करने के साथ ही मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

UP Special News

अयोध्या/जनमत। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में सुबह से ही लम्बी-लम्बी कतारें लग गईं हैं। लोग कतारबद्ध होकर अपने अपने घरों से निकल कर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में जीजीआईसी स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार व डीएम नीतीश कुमार ने मतदान करने के साथ ही मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह ने भी सहादतगंज स्थित अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि 400 के पार का नारा सच होंगा।


इस दौरान डीएम ने कहा कि पूरे जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। इस बीच 10 ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी पाई गई जिसको रिस्पांस टीम भेज कर तत्काल ठीक करा दिया गया। इसके अतिरिक्त जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए गर्मी को देखते हुए तरह-तरह की अन्य सुविधाएं भी प्रदान की गई है। दरअसल मतदान केन्द्रों पर अधिकारियों के दौरे लगातार हो रहे हैं। जिले में 2034 बूथ है। और 1060 मतदान केदो की वेब कास्टिंग की जायेगी। चुनाव संपन्न कराने के लिए लगभग 8000 मतदान कर्मी लगाए गए है। 19 लाख 27 हजार 759 मतदाता 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रमुख रूप से भाजपा से लल्लू सिंह, इंडिया गठबंधन से अवधेश प्रसाद, बसपा से सच्चिदानंद पांडे व कम्युनिस्ट पार्टी से पूर्व आईपीएस अरविंद सेन यादव चुनाव मैदान में है।

REPORT BY – AZAM KHAN

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR