अयोध्या जिला प्रशासन ने धरमपुर गांव में पुनर्वास प्रमाण पत्र वितरण कैंप का किया “आयोजन “…

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- रामनगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट के निर्माण पर जमीन अधिग्रहण को लेकर आज अयोध्या जिला प्रशासन ने धरमपुर गांव में पुनर्वास प्रमाण पत्र वितरण कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में लगभग 28 लोगों को आवासीय पट्टा दिया गया।इससे पहले 19 लोगों को आवासीय पट्टा दिया जा चुका है। जिन लोगों ने अभी तक जमीन नहीं दिया है उनसे जिला प्रशासन अपील कर रहा है कि वे जल्द से जल्द एयरपोर्ट के नाम जमीन बैनामा कर दे।डीएम अनुज झा ने कहा कि धरमपुर गांव के ग्रामीणों का पहले विरोध था लेकिन अब सब कुछ सामान्य हो गया है। लगभग 60 लोगों ने 25 एकड़ जमीन एयरपोर्ट के नाम जमीन बैनामा कर दिया है।डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन विस्थापित होने वालों को पुनर्वास की व्यवस्था कर रहा है।

प्रधानमंत्री आवास के तहत भी उनकी लाभ मिलेगा। डीएम अनुज झा ने कहा कि श्रीराम एयरपोर्ट एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है।इसका टेंडर हो चुका है।जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि लोगों की जमीन लेने से पहले उन्हें बसाने की पूरी तैयारी की जा रही है। 19 लोगों को पट्टा पहले ही किया जा चुका है। आज 28 लोगों के नाम फिर से पट्टा किया गया। प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य तमाम सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराने में योगी सरकार आगे रहेगी। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पीछे गंजा गांव में किसानों को पट्टे को लेकर जिला प्रशासन ने कैंप लगाया था।वही इस प्रमाणपत्र वितरण कैंप में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व एसएसपी शैलेश पांडे भी मौजूद रहे।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..                                                       REPORTED BY:- AZAM KHAN..