अयोध्या (जनमत):- गोंडा बलरामपुर में हुई लूट का अयोध्या में एसएसपी शैलेश पांडेय ने खुलासा किया है।जनपद में क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस की मुठभेड़ के दौरान टीले वाली मजार मिरानघाट से टॉप टेन अपराधी पवन निषाद व कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर पवन निषाद गिरफ्तार बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों कैंट थाने की ही गुप्तार घाट के रहने वाले हैं और ये दोनों लुटेरे अयोध्या गोंडा व बलरामपुर में लूट की वारदात को अंजाम देते थे।मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 अवैध असलहा तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है।मुठभेड़ में पुलिस पर की गई फायरिंग की मिस कारतूस भी बरामद की है।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि 19 फरवरी को गोंडा के मनकापुर में हुई 16 हज़ार रुपये की लूट ।22 फरवरी को कुशमौरा घाट के बलरामपुर में 25 हज़ार रुपये की लूट व गोंडा में आवास विकास कॉलोनी के पास से डेढ़ लाख रुपए की लूट की वारदात को लुटेरों ने कबूल की है।एसएसपी ने बताया कि अयोध्या जनपद के रौनाही के सोहावल चौराहे के पास से एक बाइक चोरी की थी और इसी चोरी की बाइक से गोंडा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।लुटेरो द्वारा विभिन्न जनपदों से लूटी गई धनराशि में से 70 हज़ार व आभूषण भी बरामद किया है।