रामनगरी अयोध्या के जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बुरा हाल

UP Special News

अयोध्या (जनमत):- रामनगरी अयोध्या के जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बुरा हाल है| जिला अस्पताल का हालात यह हैं कि ओपीडी में डॉक्टर बैठ नहीं रहे हैं और दूरदराज से आए मरीज अस्पताल में भटकते रहते हैं। सबसे बुरा हाल हड्डी विभाग का है। इसमें 5 डॉक्टर तैनात हैं लेकिन ओपीडी में एक भी डॉक्टर नजर नहीं आए।

दरअसल मंगलवार के दिन आर्थोपेडिक सर्जन डॉ0 जीसी पाठक का टर्म होता है लेकिन वह भी ओपीडी में नजर नहीं आये। लिहाजा हड्डी से संबंधित रोग के मरीज इधर-उधर भटकते रहे और नाराज भी दिखे। सुबह 8:00 बजे से पहुंचे मरीजो को 1:00 बजे तक डॉक्टर नहीं मिले लिहाजा उनको बैरंग वापस लौटना पड़ा।  महिला मरीज इस दौरान काफी नाराज दिखी।

वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ0 सीबीएन त्रिपाठी का कहना है कि जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है और जो डॉक्टर है भी वह प्रशासनिक ड्यूटी पर समय के अनुसार ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। कभी पोस्टमार्टम में कभी वीआईपी ड्यूटी। जिसके कारण ओपीडी में कुछ दिक्कतें आ रही हैं लेकिन जल्द ही समाधान निकाल लिया जाएगा।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Azam Khan