बहराइच (जनमत):- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के विशेश्वरगंज निवासी एक मासूम बच्ची एक गंभीर बीमारी से जूझ रही है जिस बीमारी का नाम थैलेसीमिया है ऐसे में उसका परिवार बहुत ज्यादा परेशान था इस मासूम बच्ची को हर 14 दिन पर उसको ब्लड की आवश्यकता होती है ऐसे में बहराइच का ब्लड बैंक काफी दिनो से उसकी भरपूर मदद कर रहा है इस मासूम बच्ची का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव है जो की बहुत ही मुश्किल से यह ब्लड मिलता है।
फिर भी ऐसे में बहराइच का ब्लड बैंक साथ ही साथ बहराइच के मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रोफेसर संजय खत्री और नूर मोहम्मद उस मासूम बच्चे की हर तरह से संभव मदद करने में लगे है । डॉ संजय खत्री ने शहर की आवाम से अपील की है की लोग ब्लड डोनेट जरूर करें ताकि एक दूसरे की मदद हो सके। उन्होंने बताया की लोग ब्लड देने से बहुत परेशान रहते हैं की तरह-तरह की कमजोरी आ जाएगी बीमारी हो जाएगी लोग ब्लड देने से डरते हैं ऐसे में उनका डरने की जरूरत नहीं है और लोग अपना ब्लड डोनेट जरूर करें|
REPORTED BY – RIZWAN KHAN
PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY