“बहराइच” पुलिस के हत्थे चढ़े, “हरियाणा” के ठग

CRIME UP Special News

बहराइच (जनमत ) :-   उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में बहराइच की थाना नवाबगंज और स्वाट टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है | बहराइच पुलिस ने आज हरियाणा के हिसार के रहने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है | ये लोग अपनी ट्रक से लोगो का सामान ट्रांसपोर्ट के माध्यम से कही लाने ले जाने के लिए बुक करते थे और फिर ट्रक का नंबर प्लेट और कागजात बदलकर उनका सामान चुराकर बेच देते थे |  ट्रक का नंबर प्लेट बदलने के कारण इन्हें ढूंढना मुश्किल होता था, इन लोगो ने हाल ही में इसी तरीके से बहराइच के थाना नवाबगंज इलाके से एक व्यापारी का 350 कुंतल गेंहू चुरा लिया था | जिसके बाद बहराइच पुलिस द्वारा इनकी खोजबीन शुरू कर दी गयी थी , फिलहाल इनके और साथियों और सूत्रों की तलाश की जा रही है |

मामले में मीडिया से बात करते हुए बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि इनके पास से चोरी में प्रयोग की जाने वाली ट्रक और एक टाटा जेस्ट कार भी बरामद की गई है फिलहाल इन दोनों को जेल भेजा जा रहा है और इनके तार कहाँ कहाँ जुड़े हैं पुलिस इसकी छानबीन कर रही है,एसपी केशव कुमार चौधरी द्वारा मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से भी उत्साहित किया गया है |

Reported By – Rizwan Khan

Published By- Vishal Mishra