लखनऊ(जनमत):- बैंको से लोन लेने के लिए एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन किया लेकिन दुर्भाग्य से महज कुछ ही हजार आवेदकों को बैंक से लोन मिल पाया। भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने बैंकर्स से अपील की है। यह बातें नवनीत सहगल ने सूक्ष्म,लघु और मध्यम उधम को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई के कार्यक्रम के दौरान कही।
इन्होने कहा कि सरकार खुद ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है जिसके तहत खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए लोगों की मदद कर रही है। ऐसे में बैंकर्स भी अपनी जटिल औपचारिकताओं को सरल कर बैंक से कर्ज लेने वाले आवेदकों की मदद करें। नवनीत सहगल ने यह भी बताया एक जिला, एक उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में कंसल्टेंट के माध्यम से शोध कराया जा रहा है।
इनकी रिपोर्ट के आधार पर एक्शन प्लान बनाया जायेगा और पारम्परिक उत्पादों की वैश्विक पहचान के लिए ई कामर्स संस्थानों के साथ समझौता भी किया जायेगा। कार्यक्रम में सिडबी और बैंक ऑफ़ इण्डिया के प्रमुखों के साथ ही लघु उद्योग आयुक्त निदेशक गौरव दयाल और तमाम बैंकर्स भी मौजूद थे।
Posted By:- Amitabh Chaubey