सोनभद्र:- यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी सोनभद्र जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान राबर्ट्सगंज के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें कार्यकर्ताओं ने उन्हें उनका ध्यान जिले की विभिन्न समस्याओं की तरफ आकृष्ट कराया । इसके बाद मंत्री जी कलेक्ट्रेट पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बेसिक शिक्षा मंत्री ने क्षेत्र के मुंसही उच्च प्राथमिक स्कूल में स्मार्ट क्लॉकका उद्घाटन किया और स्कूल कायाकल्प योजना के तहत स्कूल में कराए गए निर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया।
सोनभद्र जिले के बजरंग दल के एक कार्यकर्ता आशुतोष ने बेसिक शिक्षा मंत्री की बैठक के दौरान रॉबर्ट्सगंज के लोढ़ी टोल प्लाजा पर खनिज विभाग द्वारा की जा रही चेकिंग के चलते लगने वाले लंबे जाम की बताया जिसमे लोढ़ी टोल प्लाजा पर रोक कर वाहनों की चेकिंग की के चलते आम जनता को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या से निजात मिलनी चाहिए। इसी के साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री ने मुसहीं उच्च प्राथमिक स्कूल में स्मार्ट क्लास का किया उदघाटन किप्रभारी मंत्री ने चुर्क क्षेत्र के उच्च प्राथमिक स्कूल में बनाए गए हाईटेक स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। इस स्मार्ट क्लास में बच्चों को चलचित्र के माध्यम से विषयों को पढ़ाया जाएगा इस मौके पर मौजूद बीएसए गोरखनाथ पटेल को भी उआवश्यक निर्देश दिए गयें।
Posted By:- Ankush Pal…
reported By:- Sharad Somani, Sonbhadra.