बबेरु में रामलीला के पांचवें दिन किया गया धनुष यज्ञ का सुंदर मंचन…

UP Special News
बांदा (जनमत):- बांदा जनपद के बबेरू कस्बे पर 174 वर्षों से रामलीला का मंचन होता चला आ रहा है। जिसमें इस वर्ष भी रामलीला का सुंदर मंचन किया जा रहा है। आज की रात रामलीला के पांचवें दिन धनुष यज्ञ का सुंदर मंचन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दर्शकों ने रामलीला के मंचन का आनंद लिया।
पूरा मामला बबेरु कस्बे के रामलीला मैदान का है। जहां पर 174 वर्षों से रामलीला का मंचन 108 श्री वीरदास बाबा की असीम अनुकंपा से इस वर्ष भी रामलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमें 17 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया है। रामलीला के पांचवा दिन आज की रात धनुष यज्ञ,रावण बाणासुर संवाद,परशुराम लक्ष्मण संवाद का सुंदर मंचन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या पर दर्शकों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रामलीला का आनंद लिया।
वही आज की रामलीला में सबसे अच्छा प्रदर्शन परशुराम लक्ष्मण संवाद का मंचन चर्चा का विषय बना रहा। जिसमें राम का अभिनय अस्मित चतुर्वेदी,लक्ष्मण का अभिनय प्रिंस मिश्रा,सीता का किशन तिवारी,विश्वामित्र चंद्रपाल द्विवेदी,परशुराम अवधेश कुमार गौतम,जनक अनुराग द्विवेदी,रावण वकील पांडेय,बाणासुर गोरेलाल मिश्रा बहुत ही सुंदर अभिनय किया।
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By:- Durgesh Kashyap, Banda.