विधानसभा 2027 के चुनाव से पहले सरगर्मियां हुई “तेज”…

UP Special News

गोरखपुर  (जनमत):- यूपी के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा की क्रांतिकारी धरती से आज ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। मीडिया से बात करते हुए काली शंकर यदुवंशी ने कहा कि सत्ता में रहने वाली राजनीतिक पार्टियों जब सत्ता में रहती है तो दलितों पिछड़ों और ओबीसी समाज को दरकिनार कर मलाई काटने का काम करती है आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में ओबीसी पार्टी सत्ता में आई तो पहले शराब बंदी की जाएगी और पिछड़ा दलित समाज को उनका हक अधिकार व सम्मान दिया जाएगा। हमारी पार्टी सात राज्यों में अपना पदाधिकारी नियुक्त कर चुकी है । ओ बी सी पार्टी 2027 विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि सिर्फ विकास से पेट नहीं भरता उसके लिए रोजगार और नौकरी चाहिए सरकार लोगों को रोजगार और नौकरी देने में विफल साबित हो रही है। महंगाई चरम सीमा पर है महिलाओं के किचन का टेस्ट खराब हो रहा है महिलाओं को उनका हक अधिकार और सुरक्षा नहीं मिल रही है। 85 प्रतिशत पिछड़ा समाज है लेकिन उनका हक नहीं मिल रहा है इसलिए हम लोगों ने वन भारत सिटीजन पार्टी यानी ओबीसी पार्टी का गठन किया है जिसका आज सदस्यता अभियान की शुरुआत चौरीचौरा क्रांतिकारी की धरती से शुरू किया गया। इसके बाद देश के कई राज्यों में अभियान चलाया जाएगा उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर सदस्यता अभियान की शुरु किया जायेगा।

REPORT- AJEET SINGH…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..