इटावा (जनमत):- यूपी के इटावा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैदपुर नगला पीर में 16 मई की रात में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था मृतका के पति के दो चचेरे भाई ने उसकी संपत्ति हड़पने के राधे से खेत पर खरबूजा चोरी होने के बहाने से बुलाया था और तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी आरोपित दोनों चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने बताया कि 16 मई की रात में ग्राम नगला पीर में एक खरबूजे के खेत में महिला की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी बाद में मृतका के पति रामनिवास की तहरीर सूचना के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था घटना के अनावरण एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीमों को द्वारा इलेक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही थी इस क्रम में गुरुवार को थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपित एक आलू फॉर्म कि खाली खेतों में झाड़ियों में बैठे हैं इस पर दोनों लोगों की घेराबंदी करते हुए रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में दोनों ने अपना नाम श्री कृष्णपाल, श्रीपाल पुत्र गढ़ पूरनलाल निवासी नगला पीर बताया कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उन दोनों ने अपने चचेरे भाई रामनिवास की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
वही मृतका सुधा ने आरोपियों की नियत को भांप लिया था। दोनों आरोपित श्री कृष्ण बांसुरी पाल ने बताया की सुधा चचेरे भाई रामनिवास की पत्नी की चचेरा भाई रामनिवास सीधा एवं सरल स्वभाव का रखती है इसी का फायदा लेकर वे दोनों भाई उसकी संपत्ति को रखना चाहते थे जिसका पता सुधा को चल गया था।
PUBLISHED BY :- ANKUSH PAL
REPORT: PUNEET…