गोरखपुर(जनमत ) :- भोजपुरी फिल्मों की प्रख्यात अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने गोरखपुर की तारीफ करते हुए कहा कि वे यहां पहली बार शूटिंग करने के लिए आईं हैं. लेकिन इन दो दिनों में ही उन्हें गोरखपुर से प्यार हो गया है. उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की महिला सशक्तिकरण और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इतना काम किया है कि आज महिलाओं के साथ वे लोग खुद भी आराम से दिन और रात में सड़क पर घूम सकते हैं. उन्हें किसी भी तरह का डर या खतरा नहीं महसूस होता है. अक्षरा ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री से कोई भी महिला राजनीति में नहीं है. उन्हें मौका मिलेगा, तो वे राजनीति में जरूर भाग्य आजमाएंगी |
गोरखपुर में एक एलबम की शूटिंग के लिए पहुंची भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने बाबा गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका. दो दिनों तक शूटिंग के सिलसिले में वे गोरखपुर रहीं हैं. नौका विहार और कुसम्ही जंगल शूटिंग लोकेशन की चर्चा करते हुए गोरखपुर के डेवलपमेंट की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में उन्होंने दो दिन में ही मोहब्बत हो गई है. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही सुंदर शहर है. बहुत ही अपनत्व है. जो भी लोकेशन देखी, रामगढ़ताल का नौकाविहार और कुसम्ही जंगल का लोकेशन बहुत पसंद आया. अभी वे गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करके आ रही है. गोरखपुर शहर के विकास का पूरा श्रेय ‘महाराज जी’ (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) को जाता है. सांसद रविकिशन ने प्राथमिकता देकर गोरखपुर को और बढ़ाया है. निरंतर उनका प्रयास चलता रहता है|
अक्षरा सिंह ने कहा कि वे बहुत शुक्रगुजार हैं. उनके जैसे कई कलाकार जिन्हें यूपी-बिहार से धक्के खाकर मुंबई जाना पड़ता है. जो भी नए लोग जाते है और उन्हें काम नहीं मिलता है. उन्हें यहां काम मिलेगा. उनका घर चलेगा. योगी आदित्यनाथ को इसका श्रेय जाता है. शूटिंग के जिहाज से लोकेशन बहुत अच्छे हैं. लोग सपोर्टिव हैं. वे सावन में शिवजी के गानों के एलबम की शूटिंग के लिए आईं थी. उनका मन गदगद हो गया. वे यहां पर खुद अपनी फिल्म प्रोड्यूस करेंगीं. क्योंकि सभी जानते हैं कि वे गिनी-चुनी फिल्में करती हैं. वे खुद गोरखपुर आएंगी और फिल्म की शूटिंग करेंगी|
अक्षरा सिंह ने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री यहां पर डालने से कलाकारों को अवसर मिलेगा. उन्हें दर-दर ठोकर नहीं खानी होगी. उन्हें धक्के नहीं खानी पड़ेगी. वे कहती हैं कि आने वाले समय में फिल्म सिटी के साथ सांसद रविकिशन जैसे कितने रविकिशन अपना नाम बनाएंगे. गोरखपुर में नौकाविहार पर शूटिंग करके आई हैं. सावन पर शूट हुआ उनका एलबम ‘मेरे नाथ चले आओ, भोलेनाथ चले आओ’ एक सप्ताह में बाजार में आ जाएगा. महिला सशक्तिकरण को लेकर पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ वे भी अब रात में भी निडर होकर सड़क पर निकलते हैं.
अक्षरा सिंह कहती है की फ़िल्म इंडस्ट्री में मेल कलाकार तो है लेकिन देखा जाये तो नए दौर में फीमेल कलाकार काफी कम हैं. वे आएं ओर आगे बढ़ें. खुद को प्रूफ करें. उन्होंने बताया कि वे पहली बार गोरखपुर में एलबम शूट करने आईं हैं. ये सिलसिला चलता रहेगा. गोरखपुर में वे अन्य कलाकारों को लेकर आएंगी. एक सवाल के जवाब में वे कहती हैं कि क्या पता कि वे भी राजनीति में आ जाएं. उन्होंने कहा कि भोजपुरी और एलबम से कोई महिला कलाकार राजनीति में नहीं आई है. आगे का भविष्य क्या पता. उन्हें कहा कि ईश्वर का आशीर्वाद रहा, तो वे राजनीति में आने के अवसर को नहीं चूकेंगी.
Reported By – Ajeet Singh
Published By- Vishal Mishra