गाजीपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर में ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान प्रदेश ही नहीं पड़ोसी प्रदेश बिहार को भी अपनी सावधान यात्रा से सावधान करने का काम इन दिनों ओमप्रकाश राजभर और उनकी पार्टी के द्वारा किया जा रहा है |
तो वहीं आज गाजीपुर के औड़िहार में अपने एक पुराने परिचित के यहाँ मिलने के लिए अचानक से पहुँचे ओमप्रकाश राजभर से जब मीडिया ने बात किया उन्होंने मीडिया के सवालों का बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया।
अनिल राजभर के द्वारा लगातार ओमप्रकाश राजभर मीडिया के मनोरंजन के साधन की बात कही जा रही है इस के सवाल पर उन्होंने कहा कि जितना बेचारे को ज्ञान है उतना ही ना बोलेगा लोडर मालिक नहीं हो सकता लोडर और मालिक में बहुत अंतर है अभी उसी के घर के सामने 10,000 से अधिक लोग जुटे थे जो लोग जुटे थे सोशल मीडिया पर देख लीजिएगा जो लोग जुटे थे वह मनोरंजन के साधन है या वह अपने हक के लिए तैयार हैं जब सदन चलता है | ओमप्रकाश राजभर उनके हक के लिए लड़ता है चाहे छात्रवृत्ति के सवाल पर बोले या सामाजिक न्याय समिति के सवाल पर बोले चाहे किसी भी मुद्दे पर बोलता हूं तब तो जुबान बंद हो जाती है बाहर आकर खूब बोलते हैं।
नीतीश कुमार के द्वारा पिछले दिनों फूलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं कोई असर नहीं है | चुनाव लड़ने लड़ाने से समाजवादी पार्टी ने देश में इतना नफरत पैदा कर दिया है | नाराजगी होगी तो मनाया जा सकता है लेकिन समाजवादी पार्टी ने नफरत पैदा कर दिया है बिहार से अभी होकर आ रहा हूं बिहार में नीतीश जी ने नफरत पैदा कर दिया है इसीलिए तो भागकर फूलपुर आ रहे हैं।
सावधान यात्रा को लेकर बोले कि जब मान्यवर कांशीराम जी जब निकले थे तब भी लोग यही भाषा बोल रहे थे कि कांशीराम जी आए हैं | इनसे कुछ होने वाला नहीं है।लेकिन काशीराम जी ने हजारों लोगों को नेता बना कर गए और करोड़ों लोगों ने राजनीतिक चेतना जगाकर गए हम सावधान यात्रा के माध्यम से हम लोगों को समझा रहे हैं कि देश में एक समान फ्री शिक्षा योजना होना चाहिए जब संविधान प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति एक है तो शिक्षा दो तरह की क्यों आमिर का बेटा और गरीब का बेटा अलग अलग क्यों पढेगा जब सरकारी स्कूल में और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा जब नौकरी के लिए फार्म भरता है तो उनके लिए पेपर एक आता है |