नवरात्र के अवसर पर निकाली गई “बाइक रैली”…

UP Special News

संभल (जनमत) :- यूपी के संभल जिले  के कस्बा बबराला में प्रथम नवरात्र तथा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में निकाली गई बाइक रैली कस्बा बबराला की समीप ग्राम बाघऊ के युवाओं ने हिंदू नव वर्ष को लेकर निकाली बाइक रैली सभी ग्राम वासियों ने रंगोली तथा गलियों में गुब्बारे लगाकर बड़े ही धूमधाम से प्रथम नवरात्र तथा हिंदू नव वर्ष का मनाया पर्व मनाया गया.

भुवनेश शर्मा ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिवस ही वासंती नवरात्र का प्रथम नवरात्र होता है, पुरातन ग्रंथो के अनुसार इसी दिन सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना प्रारम्भ की थी, चैत्र मास ही नव वर्ष मनाने के लिए सर्वोत्तम है क्योंकि चैत्र मास में चारो ओर पुष्प खिलते है, वृक्षों पर नए पत्ते आ जाते है चारों ओर हरियाली मानो प्रकृति ही नव वर्ष मना रही हो, चैत्र मास में सर्दी जा रही होती है तथा गर्मी का आगमन होने जा रहा होता है मनुष्य के लिए यह समय प्रत्येक प्रकार के वस्त्र पहनने के लिए उपयुक्त है। चैत्र में नया पंचांग आता है जिससे प्रत्येक भारतीय पर्व, विवाह तथा अन्य मुहूर्त देखे जाते है चैत्र मास में ही फसल कटती है तथा नया अनाज भी घर में आता है तो किसानो का नया वर्ष भी इसे ही माना जाता है। पूर्व विधायक अजीत कुमार उर्फ राजू यादव ने इस पर्व की क्षेत्रवासियों को बधाई दी.

REPORT – RAM VRESH.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..