हमीरपुर/जनमत/01 जनवरी 2025। जनपद के राठ में 45 वर्षीय जागेश्वर पुत्र देशराज जो कि कस्बा राठ से मजदूरी कर मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव गौरहारी जा रहा था। तभी रास्ते में राठ कस्बे के चरखारी रोड इलाके में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जागेश्वर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया। जिसे मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के द्वारा आनन फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।
जहां चिकित्सक ने जागेश्वर को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक जागेश्वर अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। जो कि भवन निर्माण के कार्यों में राजमिस्त्री का कार्य करता था। मजदूरी करने के लिए वह प्रतिदिन कस्बा राठ आता था। बताया कि मृतक की पत्नी और उसके सभी बच्चे दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। वहीं अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। तथा मृतक की पत्नी राजा के अलावा पुत्र धर्मजीत और मुकेश सहित पुत्री अंजली का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है तथा मामले में वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
REPORTED BY SATAYAM SHARMA
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR