एटा/जनमत/31 दिसम्बर 2024। जनपद के कोतवाली क्षेत्र के जलेसर हाथरस मार्ग स्थित गांव महानमई से जलेसर आ रहे सर्राफा व्यवसाई को पल्सर सवार चार बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने तमंचे की बट मार कर सर्राफा को लहूलुहान कर दिया।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर सीओ नीतीश गर्ग व कोतवाली प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव मौके पर पहुंच गए।लूट की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे सर्राफा व्यवसायी नरेंद्र पुत्र सत्यप्रकाश निवासी सरस्वती धाम जलेसर अपनी सर्राफा की दुकान गांव महानमई से बंद कर जलेसर की ओर आ रहे थे। तभी पीछा करते हुए दो मोटरसाइकिल पल्सर सवार चार बदमाशों ने बाइक रुकवा ली पीछे बैठे सर्राफा को बदमाशों ने तमंचे की बट से मार कर थैला छीन लिया। थैले में रखे सोने और चांदी के आभूषण लूट कर ले गए। जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ नीतीश गर्ग व कोतवाली प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने बताया कि 5:00 बजे गांव महानमई से अपनी दुकान बंद करके जलेसर स्थित सरस्वती धाम कॉलोनी में अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में दो बाइक जिस पर चार लोग मौजूद थे उन्होंने बाइक का हैंडल पकड़ कर मुझे रोक लिया तथा तमंचे की बट से मारपीट करने लगे जिससे पीड़ित नरेंद्र घायल हो गया।बदमाशों के हमले में सर्राफा व्यवसायी बुरी तहत लहुलुहान हो गया। पुलिस ने घायल सर्राफा का मेडिकल परीक्षण करवाया है।
वहीं कोतवाली प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है मुकदमा पंजीकृत करवाई की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा और अपराधी सलाखों के अंदर होंगे।
REPORTED BY NAND KUMAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR