हरदोई (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दाखिल किया।भाजपा उम्मीदवार ने जिले के विकास को प्राथमिकता बताया जबकि सपा उम्मदीवार कुछ भी न कह सकी और किस पद पर नामांकन किया यह न बता सकी लेकिन सपा जिलाध्यक्ष ने कहाकि जिले के सभी क्षेत्रों का विकास किया जाएगा।
(मुन्नीदेवी सपा प्रत्याशी)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद एक बार फिर जिले में चुनावी सरगर्मियां अपने शबाब पर पहुंचती हुई दिखाई दे रही है और अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दिग्गजों ने अपने अपने दांव चलकर जीत की गोटियां सेट करना शुरू कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पहुंचने के काफी करीब भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी प्रेमावती देवी ने जिले के दिग्गजों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।भाजपा प्रत्याशी प्रेमावती के नामांकन के दौरान उनके पति अवध क्षेत्र भाजपा के प्रदेश मंत्री पीके वर्मा, संडीला से भाजपा विधायक राजकुमार अग्रवाल राजिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ला आदि रहे।
(प्रेमावती देवी,भाजपा प्रत्याशी)
वहीं समाजवादी पार्टी की मुन्नी देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल,सपा एमएलसी मिसबाहुद्दीन के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष पद्मराग सिंह पम्मू मौजूद रहे।भाजपा प्रत्याशी प्रेमावती का मुकाबला सपा की मुन्नी देवी से होने के आसार दिखाई दे रहे है।बतातें चलें कि दशकों से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर जिले के कद्दावर नेता व कई बार यूपी के मंत्री रहे नरेश अग्रवाल के परिवार के सदस्य या उनके करीबी लोग विराजमान होते चले आ रहे थे।
Posted By:-Amitabh Chaubey Reported By:- Sunil Kumar