भाजपा और सपा के विधान परिषद प्रत्याशी निर्विरोध हुए “निर्वाचित”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी में विधान परिषद की 13 सीटों पर भाजपा के नौ और सपा के चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इनमें उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित जेपीएस राठौर, दानिश आजाद अंसारी, दयाशंकर मिश्रा दयालु, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा और बनवारी लाल दोहरे शामिल हैं। सपा के विजयी चार सदस्यों में स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, जस्मीर अंसारी और शाहबाज खान हैं। विधान परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने प्रमाण पत्र ले लिया है।प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यूपी विधानसभा में चुनाव लड़े थे, पर वह हार गए थे। जिसके बाद मंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें किसी एक सदन का सदस्य होना जरूरी था। विधान परिषद सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल 6 जुलाई को समाप्त होने वाला था। वह एक बार फिर से सदस्य चुन लिए गए हैं।

इसके अलावा, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप, आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश अबरार अंसारी भी विधान परिषद के सदस्य बन गए हैं। भाजपा की तरफ से नौ में सात प्रत्याशी मंत्री थे, जोकि अब विधान परिषद सदस्य हो गए हैं।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…